Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं, जिससे घर का माहौल काफी गरमा गया है.
बिग बॉस ने दिया खास नॉमिनेशन टास्क
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक अनोखा नॉमिनेशन टास्क दिया है. हर कंटेस्टेंट के नाम पर एक-एक कश्ती (नाव) रखी गई है. घोषणा होती है कि -जिसकी कश्ती में तीन मिसाइल लग जाएंगी, वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.इसके बाद सभी प्रतियोगी अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्हें नॉमिनेट करते हैं.
नेहल ने लगाए जीशान और नीलम पर आरोप
प्रोमो में दिखाया गया है कि नेहल चुडासमा, जीशान कादरी को नॉमिनेट करते हुए कहती हैं -जीशान कादरी थर्ड लेवल के बैकफुट पर खेलते हैं.इतना ही नहीं, उन्होंने नीलम गिरी पर भी निशाना साधा और कहा नीलम, आपके पास अपना दिमाग नहीं है.
कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर किए तीखे वार
फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर का नाम लिया. तो नीलम गिरी ने अभिषेक पर आरोप लगाया कि वो जबरदस्ती झगड़ा करते हैं.अमाल मलिक ने कहा कुनिका जी असली मास्टरमाइंड हैं.इस टास्क के दौरान हर किसी के असली चेहरे सामने आते नजर आए.
अब तक शो में क्या-क्या हुआ है
पिछले वीकेंड का वार में आवेज दरबार को शो से बाहर कर दिया गया था.वहीं, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स है अमाल मलिक,नेहल चुडासमा,कुनिका ,अशनूर कौर ,नीलम गिरी ,प्रणित मोरे ,तान्या मित्तल ,जीशान कादरी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment