Search

इमरान हाशमी ने शुरू की फिल्म 'आवारापन 2' की शूटिंग ,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : इन दिनों आर्यन खान की सीरीज 'The Bad Boys of Bollywood' में नजर आ रहे हैं. इसी बीच इमरान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग  शुरू कर दी है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही इसके कैप्शन में  लिखा- तेरा मेरा रिश्ता पुराना ब्रो, इमरान हाशमी शूटिंग शुरू जुड़े रहिए हमारे साथ

 

 

 शेयर किए पोस्ट में 

'आवारापन 2' की शूटिंग का आगाज़ आवारापन 2’ के मुहूर्त क्लैप बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. फिल्म की शूटिंग फिलहाल बैंकॉक में शुरू हुई है और आगे थाईलैंड में भी इसकी शूटिंग की जाएगी. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं नितिन कक्कड़, जबकि इसकी कहानी लिखी है बिलाल सिद्दीकी ने. फिल्म के निर्माता हैं विशेष भट्ट.

 

कब रिलीज होगी फिल्म?


फिल्म ‘आवारापन 2’ को लेकर पहले ही काफी बज़ था, और अब इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है. यह फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

 

18 साल बाद लौट रही है ये हिट फिल्म


बता दें कि 'आवारापन' साल 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन लीड रोल में थीं और इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब पूरे 18 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है.

 

इमरान हाशमी फिर उसी अंदाज़ में


बतौर एक्टर इमरान हाशमी हाल ही में फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' में नजर आए थे. अब ‘आवारापन 2’ के साथ वह फिर अपने पुराने, इंटेंस और इमोशनल अवतार में वापसी करने जा रहे हैं, जिसे दर्शक हमेशा से पसंद करते आए हैं.फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही बड़ा ऐलान होगा.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp