Search

माता की चौकी में जमकर नाचीं तमन्ना भाटिया, वीडियो वायरल

Lagatar desk  : बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों नवरात्रि की भक्ति में पूरी तरह से रंगी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माता की चौकी के सामने श्रद्धा और उल्लास के साथ झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में तमन्ना को मेहंदी लगाते, भक्ति में झूमते और प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने नवरात्रि के 9 'सीक्रेट' फायदे भी बताए हैं, 

 

 

 

नवरात्रि के 9 'सीक्रेट' फायदे तमन्ना भाटिया की सोच 

तमन्ना ने अपने पोस्ट में नवरात्रि को केवल पूजा-पाठ का पर्व न मानते हुए, इसे खुद को खोजने का उत्सव बताया. उन्होंने लिखा -नवरात्रि सिर्फ भक्ति की नौ रातें नहीं हैं, बल्कि ये नौ मौके हैं खुद को बेहतर तरीके से जानने के. देवी सिर्फ मंदिरों में नहीं, बल्कि हमारी हर सांस में बसती हैं.

 

देवियों से मिलती है जीवन की प्रेरणा

तमन्ना ने देवी के विभिन्न रूपों के महत्व को समझाते हुए लिखा -दुर्गा हमें उन लड़ाइयों का सामना करने की हिम्मत देती हैं, जिनसे हम अब तक कतराते रहे हैं.लक्ष्मी – केवल धन ही नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और अवसरों की प्रचुरता को अपनाना सिख

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp