Search

पवन सिंह ने धनश्री के लिए खुलवाई साड़ी की दुकान, मनीषा रानी ने शो में किया खुलासा

Lagatar desk :  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अब रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में शो से विदाई ली, लेकिन शो के अंदर उनके बर्ताव और खास रिश्तों को लेकर चर्चा अब भी जारी है.

 

 

शो के दौरान पवन सिंह और कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. पवन अक्सर धनश्री की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आते थे. अब शो से बाहर आने के बाद भी उन्होंने धनश्री के लिए एक खास तोहफा दिया है.

 

शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आई मनीषा रानी ने धनश्री वर्मा के मजे लिया. मनीषा ने बताया, मैंने शो में आने से पहले पवन जी से वीडियो कॉल पर बात की थी. पवन जी ने तेरे  लिए बाहर साड़ी की दुकान खुलवा दिया है .ये सुनकर धनश्री हंसते हुए नजर आई 

 


इतना ही नहीं, पवन सिंह ने धनश्री के लिए ब्लैक बिंदी भी भेजी है और कहा है, उसे कहना मेरी तरफ से एक बार साड़ी पहनकर बिंदी लगाए. और दुकान का नाम धनपवन रखा है.मनीषा की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी रुलर्स हंसने लगते है

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp