Search

Bigg Boss 19: झगड़े के चलते कैप्टेंसी टास्क रद्द, फरहाना फिर बनीं घर की कैप्टन

Lagatar desk :  रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क काफी हाईवोल्टेज रहा, जिसमें बहस, धक्का-मुक्की और आरोप-प्रत्यारोप के चलते टास्क को बीच में ही रद्द करना पड़ा.

 

 

क्या था कैप्टेंसी टास्क?


बिग बॉस ने गार्डन एरिया में डायनासोर और छोटे डायनासोर लगाए थे. टास्क के नियम के मुताबिक, जब तक ये छोटे डायनासोर सुरक्षित रहते, कंटेस्टेंट्स की कैप्टन बनने की उम्मीद भी कायम रहती. लेकिन टास्क शुरू होते ही अभिषेक बजाज ने शहबाज बादशाह का ‘बेबी डायनो’ हटाना शुरू कर दिया और तंज कसा कि वह कभी कैप्टन नहीं बन सकते क्योंकि वे पालतू हैं.

 

अमाल और बजाज के बीच तगड़ी भिड़ंत


इस हरकत के बाद घर का माहौल गर्म हो गया. अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई. अभिषेक और कुनिका सदानंद का आरोप था कि अमाल ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, हालांकि अमाल ने इससे साफ इनकार कर दिया. दोनों के बीच यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बिग बॉस को दखल देना पड़ा.

 

घर में बंटी दो टीमें, बिग बॉस ने लगाई फटकार


इस विवाद के बाद घरवाले दो गुटों में बंट गए -कुछ बजाज के साथ खड़े नजर आए तो कुछ अमाल का समर्थन करते दिखे. जिन कंटेस्टेंट्स ने टास्क को आगे बढ़ाने की कोशिश की, वे बीबी डायनो के पास पहुंचे, लेकिन बिग बॉस ने सबको कन्फेशन रूम में बुलाकर कड़ी फटकार लगाई. बिग बॉस ने पूरे टास्क को रद्द कर दिया और ऐलान किया कि मौजूदा कैप्टन फरहाना भट्ट ही अगले हफ्ते भी कप्तान बनी रहेंगी.

 

फरहाना भट्ट बनीं घर की दोबारा कैप्टन


टास्क रद्द होने के बाद बिग बॉस ने स्पष्ट कर दिया कि इस हफ्ते कोई नया कैप्टन नहीं चुना जाएगा. ऐसे में फरहाना भट्ट लगातार दूसरी बार घर की कप्तान बन गई हैं. फरहाना की यह कैप्टेंसी घर के लिए क्या बदलाव लेकर आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

 

दर्शकों को मिला भरपूर एंटरटेनमेंट


इस पूरे ड्रामे ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया. अमाल-अभिषेक की टकरार, बसीर अली और प्रणित मोरे की बहस और फरहाना की लगातार दूसरी बार कैप्टन बनना - इन सभी घटनाओं ने इस हफ्ते के एपिसोड को जबरदस्त मसालेदार बना दिया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp