Lagatar desk : एक्ट्रेस कंगना रनौत लंबे समय बाद रैंप वॉक करती नजर आई. हाल ही में उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल कलेक्शन ‘सल्तनत’ के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें वह शोस्टॉपर बनीं. कंगना ने अपने रॉयल लुक से सभी का ध्यान खींचा और फैंस को उनकी फिल्म ‘फैशन’ की याद दिला दी.
#WATCH दिल्ली | अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "... मेरा अपने दोस्तों और सभी युवाओं से अनुरोध है कि अब हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने को लेकर ध्यान देना चाहिए। इस पर ध्यान दें कि हम अपनी संस्कृति और लोगों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। खादी को एक बार ट्राई करें। मैं… pic.twitter.com/DCdrwjmKal
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
रैंप वॉक के बाद कंगना ने एएनआई से बातचीत में युवाओं, खासकर जेनरेशन Z के लिए एक जरूरी संदेश भी दिया. उन्होंने कहा -मेरा अपने दोस्तों और सभी युवाओं से अनुरोध है कि हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना चाहिए. हमें यह समझना होगा कि कैसे हम अपनी संस्कृति और अपने लोगों को बढ़ावा दे सकते हैं.
कंगना ने आगे बताया कि उन्होंने हाल ही में खादी की एक साड़ी पहनी, जिसकी कीमत सिर्फ 1500 थी. उन्होंने कहा -यह साड़ी जैविक और पर्यावरण के अनुकूल थी. मुझे इसे पहनकर बहुत अच्छा महसूस हुआ. जेनरेशन Z पर्यावरण को लेकर काफी सजग है, इसलिए मैं उनसे अपील करूंगी कि वे घरेलू उद्योगों को अपनाएं और बढ़ावा दें.
कंगना का लुक बना चर्चा का विषय
रैंप वॉक के दौरान कंगना ने सोने और पन्ना से बनी शानदार ज्वेलरी पहनी थी, जो उनके रॉयल लुक को और निखार रही थी. यह कलेक्शन उनके दोस्त और डिजाइनर राहुल का था, जिनके आग्रह पर कंगना ने रैंप वॉक किया.
करियर फ्रंट पर भी सक्रिय
सांसद होने के साथ-साथ कंगना अभिनय और निर्देशन में भी सक्रिय हैं. वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘Blessed Be the Evil’ में नजर आ सकती हैं. इसके अलावा, उन्होंने बतौर निर्देशक पिछले साल फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई थी, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment