Lagatar desk : बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार मामला झगड़े या टास्क से नहीं, बल्कि बॉडी शेमिंग से जुड़ा है. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद पर आरोप है कि उन्होंने घर की सबसे युवा सदस्य अशनूर कौर (21 साल) का मजाक उड़ाया और उनके वजन को लेकर भद्दी टिप्पणियां कीं.
#AshnoorKaur being Body shamed by 3 ladies
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 27, 2025
pic.twitter.com/Sj9DYLMzeT
बिग बॉस हाउस की ‘चुगली गैंग’ पर निशाना
सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अशनूर कौर के वजन और बॉडी स्ट्रक्चर पर टिप्पणी करते देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत के दौरान तान्या ने कहा कि अशनूर के रेगुलर जिम सेशन के बावजूद उनका वजन बढ़ गया है, जबकि नीलम ने मजाक में कहा कि “वर्कआउट से भी कोई असर नहीं हो रहा.
इसके बाद नीलम गिरी ने व्यंग्य में कहा
जुरासिक पार्क देखोगे यह कहते हुए उन्होंने अशनूर की ओर इशारा किया, जो पास में प्रणीत मोरे के साथ खड़ी थीं.इस बातचीत के दौरान कुनिका सदानंद की हंसी ने स्थिति को और असहज बना दिया. बताया जा रहा है कि अमाल मलिक और शहबाज बदेशा भी उस समय बातचीत के दौरान मौजूद थे.
फैंस और सेलेब्स का फूटा गुस्सा
एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद सोशल मीडिया पर #StopBodyShaming और #WeStandWithAshnoor ट्रेंड करने लगे. फैंस का कहना है कि यह सिर्फ एक मजाक नहीं, बल्कि किसी की मानसिक सेहत पर हमला है.कई दर्शकों ने शो के मेकर्स से मांग की है कि ऐसे व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
सेलिब्रिटीज ने जताया समर्थन
राजीव अदातिया
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने तान्या और नीलम को फटकार लगाते हुए लिखा -बॉडी शेमिंग सच में? यह दिखाता है कि आप कितने इनसिक्योर हैं. अशनूर कौर में आप सबसे ज़्यादा क्लास और डिग्निटी है. अशनूर, तुम आगे बढ़ो -पूरा देश तुम्हारे साथ है.
गौहर खान
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने अशनूर के समर्थन में ट्वीट किया -अशनूर बेहद खूबसूरत हैं. जो महिलाएं उन्हें बॉडी शेम कर रही हैं, वो खुद इनसिक्योर हैं. गॉड ब्लेस हर.”
जन्नत जुबैर
अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर लिखा -किसी का शरीर किसी की पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है. हमें 2025 में आकर भी बॉडी शेमिंग जैसी सोच से बाहर निकलना चाहिए. अशनूर का आत्मविश्वास ही उसकी असली खूबसूरती है. हमें तुम पर गर्व है, अशनूर-वैसे ही रहो जैसी तुम हो.
बढ़ता विवाद
फिलहाल शो के मेकर्स ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, दर्शकों का कहना है कि यदि इस तरह की टिप्पणियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह शो की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment