Search

मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी 2’का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी अब अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कॉमेडी के मंच से आगे बढ़ते हुए अब वे वेब सीरीज की दुनिया में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.जो 5 नवंबर  को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी

 

मुनव्वर की वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, और अब इसका दूसरा सीजन आने को तैयार है. हाल ही में मुनव्वर ने ‘फर्स्ट कॉपी 2’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

 

 

टीजर में दिखे बॉलीवुड के दिग्गज

 

36 सेकंड लंबे इस टीजर में बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार गुलशन ग्रोवर और रजा मुराद नज़र आ रहे हैं. दोनों अपने समय के मशहूर खलनायक रहे हैं. टीजर की शुरुआत में रजा मुराद, मुनव्वर के किरदार आरिफ से कहते हैं -देखो आरिफ, आसमान तो बहुत बड़ा है, लेकिन जहां तुम उड़ना चाहते हो उसकी कीमत लगती है.

 

इस पर मुनव्वर जवाब देते हैं-वहां का टिकट कटा रहा हूं, जहां सारे बेईमान लोग रहते हैं.इसके बाद रजा मुराद कहते हैं-जिस जहन्नुम में तुम जा रहे हो, वहां का शैतान बहुत बड़ा है.टीजर के अंत में आरिफ को ‘बॉलीवुड का नया किंग’ बताया जाता है.तो वहीं  बीते दिन कॉपी 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

 

कहानी की झलक

 

इस बार सीरीज की कहानी 90 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री की पायरेसी पर आधारित है. सीरीज में मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, आशी सिंह, शाकिब अयूब, मियांग चेंग, और नवाब शाह जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp