Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स के बीच ड्यूटीज़ से लेकर पर्सनल कमेंट्स तक हर मुद्दे पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.
इसी बीच शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर दर्शकों का ध्यान खींचा है. खासकर कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के बीच हुए तीखे टकराव ने फैंस को चर्चा का नया मुद्दा दे दिया है
नॉमिनेशन के दौरान बिन पेंदी के लोटे वाला कमेंट, मृदुल का तीखा जवाब
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी को नॉमिनेट करते हुए कहती हैं -मैं मृदुल को नॉमिनेट करना चाहूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि वह बिन पेंदी के लोटे की तरह इधर- उधर लुढ़कते रहते हैं.कुनिका की इस टिप्पणी पर मृदुल तुरंत पलटवार करते हैं -मतलब जो आपके साथ रहेगा और आपकी पीछे-पीछे लगेगा, वही अच्छा है चमचागिरी ना तो मैं किसी की करता हूं और ना आपकी कर पाऊंगा.
मृदुल के इस जवाब ने घरवालों को चौंका दिया और कई सदस्यों ने उनकी बातों का समर्थन भी किया. नॉमिनेशन खत्म होने के बाद भी मृदुल रुके नहीं और कुनिका पर तंज कसते रहे. घर के अन्य सदस्य इस बहस का खूब मज़ा लेते नजर आए.
पहली कैप्टन रह चुकी हैं कुनिका सदानंद, कई कंटेस्टेंट्स से हो चुका है टकराव
बता दें कि कुनिका सदानंद 'बिग बॉस 19' की पहली कैप्टन रही हैं, लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद खुद ही कैप्टेंसी छोड़ दी थी. शुरुआत से ही कुनिका का रवैया कई कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं आया है, जिसके चलते उनके झगड़े पहले भी हो चुके हैं. अब मृदुल तिवारी के साथ उनका यह नया विवाद शो की टीआरपी बढ़ाने का काम कर रहा है.
प्रोमो को मिल रही है जबरदस्त प्रतिक्रिया
'बिग बॉस 19' का यह लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दर्शकों को मृदुल का बोलने का अंदाज़ पसंद आ रहा है और फैंस उनकी तुलना पिछले सीज़न के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स से करने लगे हैं. वहीं कुनिका को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment