Lagatar desk : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस जोड़े पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया गया था. अब इसी विवाद के बीच शिल्पा ने मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट बैस्टियन -बांद्रा को बंद करने का ऐलान कर दिया है.हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर इसकी जीनकारी दी.
शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा -इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक -बैस्टियन, बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं. इस जगह ने हमें अनगिनत यादें, अविस्मरणीय रातें और शहर की नाइटलाइफ़ को आकार देने वाले पल दिए हैं. अब यह अपने आखिरी सफर पर निकल रहा है.
शिल्पा ने आगे बताया कि वह इस रेस्टोरेंट की विदाई को खास बनाने के लिए एक स्पेशल इवेंट आयोजित कर रही हैं -इस लैजेंडरी प्लेस को सम्मान देते हुए, हम अपने सबसे करीबी मेहमानों के लिए एक खास शाम की योजना बना रहे हैं -पुरानी यादों, एनर्जी और जादू से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन से जुड़ी हर बात का जश्न मनाया जाएगा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेस्टोरेंट की विरासत आगे भी जारी रहेगी
बैस्टियन, बांद्रा को अलविदा कहते हुए हमारा गुरुवार रात का अनुष्ठान ‘आर्केन अफेयर’ अब ‘बैस्टियन ऐट द टॉप’ में एक नए अध्याय के साथ जारी रहेगा.
रेस्टोरेंट की पृष्ठभूमि और चर्चित मेहमान
2016 में शुरू हुआ बैस्टियन, बांद्रा, शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट कारोबारी रंजीत बिंद्रा का एक संयुक्त प्रोजेक्ट था. यह रेस्टोरेंट खासतौर पर सी फूड के लिए लोकप्रिय रहा है. यहां कई बॉलीवुड हस्तियां नजर आती रही हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने भी यहीं अपना वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया था.
क्या 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ा है ये फैसला
शिल्पा और राज कुंद्रा पर हाल ही में 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था, जिसमें कहा गया कि उन्होंने निवेशकों को गलत तरीके से फंसाया. इस विवाद के कुछ ही हफ्तों बाद अब बैस्टियन को बंद करने का फैसला सामने आया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कदम कहीं न कहीं उसी विवाद से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, शिल्पा की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment