Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' का हर दिन नए ड्रामे और ट्विस्ट से भरपूर है. शो के 24वें दिन घर में खाने-पीने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस बार बहस की वजह बना – चिकन बनाम पनीर. मामूली सी बात ने तूल पकड़ा और मामला बड़े झगड़े तक पहुंच गया.
किचन में बवाल, रिश्तों में आई दरार
एपिसोड की शुरुआत अवेज दरबार, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई कहासुनी से होती है. खाने के बंटवारे और मेन्यू को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पूरा घर दो गुटों में बंट गया. बाकी घरवाले भी खुलकर अपनी राय रखने लगे.
क्या था असली विवाद
दरअसल, अभिषेक बजाज ने शुरुआत में वेजिटेरियन खाना खाने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे रात 12 बजे के बाद नॉन-वेज खाना मांगते नजर आए. इससे घरवालों में नाराजगी फैल गई, क्योंकि उस वक्त तक खाना सीमित मात्रा में बचा था और दो सदस्य भूखे रह गए थे.
अमाल मलिक का फूटा गुस्सा
बचे हुए खाने को लेकर घरवालों ने अभिषेक से खाना वापस रखने की बात कही, जिस पर अमाल मलिक भड़क उठे. वे कुछ घंटों के लिए कप्तानी के दावेदार थे और उनका मानना था कि ये मुद्दा अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा रहा है. लेकिन बात धीरे-धीरे घमासान बहस में बदल गई.
कैप्टेंसी टास्क का परिणाम
इसी ड्रामे के बीच कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हुआ. टास्क के बाद अभिषेक बजाज को घर का नया कप्तान घोषित किया गया. कुछ कंटेस्टेंट्स ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं कुछ इस फैसले से खुश नहीं दिखे.
बिग बॉस का बड़ा दांव – पूरा घर नॉमिनेट
दिन के सबसे चौंकाने वाले मोमेंट में बिग बॉस ने गुप्त नॉमिनेशन चर्चाओं का वीडियो पूरे घर को दिखा दिया. नियमों का उल्लंघन करने पर इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट कर दिया गया. यह फैसला घरवालों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.
इमोशन और दोस्ती की परीक्षा
हंगामे के बीच कुछ इमोशनल पल भी देखने को मिले. कुछ कंटेस्टेंट्स आंसुओं में टूटते नजर आए, तो कुछ ने अपनी दोस्ती और रिश्तों को मजबूत करने की बात कही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment