Search

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी का कैमियो वायरल, फैंस बोले – सबसे मज़ेदार सीन

Lagatar desk : वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को रिलीज़ हुआ और रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है. इस सीरीज़ में बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बांबा और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

 

शो की खास बात यह है कि इसमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारे कैमियो रोल में नजर आते हैं, जिससे शो को और भी अधिक ग्लैमर और सरप्राइज़ फैक्टर मिला है.

 

 


इमरान हाशमी का कैमियो बना चर्चा का विषय

इन सभी कैमियो के बीच इमरान हाशमी का एक सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रहा है. शो में एक सीन में राघव जुयाल, इमरान के सामने उनका मशहूर गाना कहो न कहो गाते हैं, जिससे इमरान चिढ़ते हुए नजर आते हैं. इस हल्के-फुल्के और मज़ेदार सीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

 

 

सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने यह सीन शेयर करते हुए लिखा-द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का सबसे मजाकिया सीन. पूरे एपिसोड का सबसे बेहतरीन लम्हा. इमरान हाशमी के सामने राघव जुयाल की कॉमेडी लाजवाब थी.एक अन्य क्लिप में राघव, इमरान की तारीफ करते हुए कहते हैं-पहले भी कहा है, अब भी कहूंगा, मरते दम तक कहता रहूंगा -सारा बॉलीवुड एक तरफ और इमरान हाशमी एक तरफएक यूज़र ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- इमरान हाशमी को ढेर सारा प्यार. उनके स्क्रीन प्रेज़ेंस ने पुराने दिनों की याद दिला दी.

 

 

गानों की वजह से भावनात्मक जुड़ाव

एक अन्य यूज़र ने लिखा -मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन इमरान हाशमी का ये कैमियो सबसे ज़्यादा अच्छा लगा. शायद इसलिए क्योंकि मुझे उनका पुराना म्यूज़िक बहुत पसंद है.

 

आर्यन खान का निर्देशन में डेब्यू

इस सीरीज़ से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर निर्देशक अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया है. वहीं, फिल्म ‘किल’ के बाद एक बार फिर राघव जुयाल और लक्ष्य की जोड़ी इस शो में साथ नजर आई है.एक इंटरव्यू में राघव ने कहा- हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. हमारे दोस्त भी एक जैसे हैं, हम एक ही पैकेज में आते हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp