Search

बारिश-बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंची कंगना रनौत पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- बहुत देर कर दी, वापस जाओ

Lagatar desk  : बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. हालांकि, इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. मनाली के पतलीकूहल क्षेत्र में कंगना के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और नाराज लोगों ने कंगना वापस जाओ जैसे नारे लगाए.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विरोध का वीडियो

जब कंगना पीड़ितों से मिलने पहुंचीं, तो उनके काफिले के सामने कुछ लोग काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी कंगना गो बैक और यू आर लेट के नारे लगाते नजर आए. कुछ जगहों पर समर्थकों और विरोधियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की की भी खबर है.

 

अगस्त में आई थी भीषण बाढ़

बता दें कि 25-26 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण कुल्लू और मनाली में कई जगह भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई थी. ब्यास नदी की तेज धार ने एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा दिया था. साथ ही, चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाईवे के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए. मनाली के राइट बैंक रोड, बस स्टैंड और अन्य क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है.

 

कंगना ने लिया नुकसान का जायजा

अपने दौरे के दौरान कंगना ने सोलंग, पलचान, बाहंग, 17 मील, बिंदु ढांक, पतलीकूहल, नेरी जैसे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और नेताओं से बुनियादी ढांचे और नुकसान के बारे में जानकारी ली. उनके साथ भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

 

इंस्टाग्राम पर साझा की भावनाएं

कंगना ने दौरे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा -संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है. हम मिलकर राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएंगे.

रेस्तरां के नुकसान पर छलका दर्द

दौरे के दौरान कंगना ने बताया कि बाढ़ से उनके मनाली स्थित रेस्तरां को भी काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा-कल मेरे रेस्टोरेंट की बिक्री सिर्फ 50 रुपये हुई, जबकि मैं 15 लाख रुपये मासिक वेतन देती हूं. कृपया मेरा दर्द भी समझिए, मैं भी यहीं की निवासी हूं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp