Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में जब से तान्या मित्तल की एंट्री हुई है, वह लगातार अपने बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो से यह साफ हो गया है कि घर के कंटेस्टेंट्स तान्या के गेम प्लान को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं और कई लोग अब खुलकर उनके खिलाफ होते नजर आ रहे हैं.
तान्या के खिलाफ बढ़ रही है नाराज़गी
शो की शुरुआत से ही तान्या ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्होंने घरवालों को हैरान कर दिया. उनके व्यवहार और रणनीति को लेकर जहां घर के अंदर टकराव देखने को मिल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. धीरे-धीरे एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स तान्या के खिलाफ अपना रुख साफ करते दिख रहे हैं.
क्या है लेटेस्ट प्रोमो का मामला
बिग बॉस मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में कंटेस्टेंट आवेज दरबार और प्रणित मोरे के बीच तान्या को लेकर बातचीत होती दिखाई देती है. इस बातचीत में आवेज कहते हैं -तान्या चाहती हैं कि सब उसके खिलाफ हो जाएं. ये उसके लिए अच्छा या बुरा नहीं है, बस वो चाहती है कि लोग उसके बारे में बात करें.इस पर प्रणित जवाब देते हैं-हां, अगर तुम लॉजिकल कारण नहीं दोगे तो दिक्कतें तो होंगी ही.
क्या तान्या की रणनीति घरवालों को समझ आने लगी है?
इस बातचीत से यह संकेत मिल रहा है कि तान्या मित्तल की रणनीति अब धीरे-धीरे बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने आ रही है. कुछ का मानना है कि तान्या जानबूझकर खुद को विवादों में बनाए रख रही हैं ताकि फोकस उन्हीं पर बना रहे.
सोशल मीडिया पर भी तेज़ हुई चर्चा
तान्या के रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ यूज़र्स उन्हें एक स्मार्ट और स्ट्रैटेजिक प्लेयर मान रहे हैं, जबकि कई लोगों का कहना है कि उनका नेगेटिव एटीट्यूड उन्हें आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment