Search

Bigg Boss 19 नॉमिनेट करने के लिए कंटेस्टेंट्स ने उछाला एक-दूसरे पर कीचड़, 6 कंटेस्टेंट्स पर लटका एविक्शन का खतरा

Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' का पिछला हफ्ता जबरदस्त ड्रामा, गुस्से और गेम प्लानिंग से भरपूर रहा. सबसे बड़ी हलचल मचाई वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने जिनकी मौजूदगी से आने वाले हफ्ते में भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज मिलने वाला है.क्योंकि इस बार का नॉमिनेशन टास्क न सिर्फ अनोखा था, बल्कि काफी बवाल भरा भी.

 

 

‘हॉन्टेड प्लेग्राउंड’ बना बिग बॉस का घर

 

इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन टास्क को हॉरर थीम में पेश किया. घर को हॉन्टेड प्लेग्राउंड में बदला गया, जहां कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया. दोनों टीमों को चुड़ैलों से खुद को बचाना था. टास्क की शर्त यह थी – जिस टीम के अधिक सदस्य चुड़ैल के टारगेट बनेंगे, उसी टीम के सभी सदस्य नॉमिनेट हो जाएंगे. इस टास्क की मॉनिटर बनीं वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर, जिनकी मौजूदगी ने टास्क को और भी दिलचस्प बना दिया.

 

 

टास्क में छिड़ी पॉलिटिक्स और टकराव

 

टास्क के दौरान कई पुराने झगड़े फिर से उभर आए.नेहल ने जीशान कादरी को निशाना बनाया मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल को टारगेट किया वहीं, बाकी घरवाले भी अपने-अपने समीकरण के हिसाब से चालें चलते दिखे टास्क के राउंड जैसे-जैसे बढ़ते गए, वैसे-वैसे तनाव भी चरम पर पहुंच गया, और वाकई में घर का माहौल भूतिया महसूस होने लगा.

 

अमाल मलिक - अशनूर कौर- फिर हुआ तीखी बहस

 

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा अमाल मलिक और अशनूर कौर के बीच हुआ टकराव. यह इस सीज़न में उनका दूसरा बड़ा झगड़ा था.प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल, अशनूर पर चिल्लाते हुए कहते हैं -इसे घर भेज देना चाहिए इस पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया -कुछ ने अमाल को ओवररिएक्टिंग का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने कहा कि अशनूर के रवैये ने उन्हें उकसाया.

 

नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल 6 कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते कुल 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनके नाम हैं-जीशान कादरी ,नीलम गिरी ,मृदुल तिवारी ,बशीर अली,अशनूर कौर ,प्रणित मोरेइनमें से जीशान कादरी चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस को कमजोर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है, जिससे वे गेम में कम एक्टिव हैं - ऐसे में उनके एविक्शन की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp