Lagatar desk : रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इस समय अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है. हर दिन शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और अब एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें निक्की तंबोली शो में एंट्री कर एक बड़ा खुलासा करती नजर आ रही हैं.निक्की शो में अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल से मिलने पहुंचीं, जहां उन्होंने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की असलियत सभी के सामने उजागर कर दी.
निक्की तंबोली ने धनश्री को बताया सबसे हेटेड कंटेस्टेंट
बीते प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तंबोली, अरबाज पटेल से मिलते ही पहले नाराजगी जाहिर करती हैं, फिर उन्हें आगाह करते हुए कहती हैंधनश्री तुम्हारे पीछे बुराई करती है, और उसे सपोर्ट मत करो. वह शो की सबसे हेटेड कंटेस्टेंट है. गेट के बाहर जो सिक्योरिटी गार्ड होगा, वो भी उससे नफरत करेगा.निक्की ने आगे दावा किया कि धनश्री ने कई बार कहा है कि वह अरबाज को सपोर्ट नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अरबाज उनके साथ नहीं होंगे, तो कोई उन्हें एक वोट भी नहीं देगा.
अरबाज को दिए सबूत, निक्की के खुलासे से भावुक हुए
निक्की ने अरबाज को याद दिलाया कि जब वह गेम के ‘नीचे’ गए थे, तब आदित्य ने कहा था कि अरबाज को दो पैसे की भी अक्ल नहीं है. इस पर धनश्री ने हां-हां कहकर सहमति जताई थी. यही नहीं, जब कुब्रा ने भी अरबाज की बुराई की, तब भी धनश्री ने हामी भरी थी.निक्की की बातें सुनकर अरबाज भावुक हो जाते हैं और शो का माहौल अचानक गंभीर हो जाता है.
क्या धनश्री से दूर होंगे अरबाज
निक्की तंबोली के इन खुलासों से शो में नया मोड़ आ गया है. अब दर्शकों की नजर इस पर टिकी है कि धनश्री वर्मा इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या अरबाज पटेल उनसे दूरी बना लेंगे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment