Search

Bigg Boss 19 में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, एलिमिनेशन पर सलमान ने पलटा गेम

Lagatar desk :  ‘बिग बॉस 19’ हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग और धमाकेदार होता जा रहा है. इस बार भी ‘वीकेंड का वार’ में मस्ती, ट्विस्ट और ड्रामा भरपूर देखने को मिला. बीते एपिसोड में जहां एक तरफ शो में हुए एलिमिनेशन को लेकर सस्पेंस बना रहा, वहीं दूसरी ओर घर में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री ने सभी को चौंका दिया.

 

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बनीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट


रविवार के एपिसोड में टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर बतौर गेस्ट शो में पहुंचे. उन्होंने होस्ट सलमान खान के साथ क्रिकेट खेलकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब दीपक की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में धमाकेदार एंट्री ली.

 

मालती ने स्टेज पर शानदार डांस परफॉर्मेंस के साथ घर में कदम रखा और घरवालों के बीच हलचल मचा दी. बिग बॉस OTT में नजर आ चुकीं मालती की एंट्री से शो का एंटरटेनमेंट लेवल और ऊपर चला गया है.

 

 

एलिमिनेशन को लेकर सलमान खान ने खेला 'डबल गेम'

 

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स थे-अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, जीशान कादरी और तान्या मित्तल.सलमान खान ने पहले सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की टेंशन बढ़ाई, फिर नीलम गिरी का नाम लेकर कहा कि वह घर से बाहर जा रही हैं.

 

यह सुनते ही नीलम फूट-फूटकर रोने लगीं. लेकिन सलमान ने तुरंत ट्विस्ट देते हुए उन्हें सेफ बता दिया. इसके बाद उन्होंने जीशान कादरी का नाम लिया, जिससे सभी हैरान रह गए. लेकिन एक और ट्विस्ट देते हुए सलमान ने अनाउंस किया कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा

 

मालती चहर को लेकर शुरू हुई गॉसिप्स


मालती की एंट्री के बाद घर में उनके बारे में बातचीत भी शुरू हो गई. तान्या मित्तल ने नीलम गिरी से कहा कि उन्हें मालती बिल्कुल पसंद नहीं आईं. नीलम ने जवाब में कहा कि चूंकि मालती की पहले से बहुत हाइप है, शायद इसलिए वह उनकी दुश्मन बनकर आई हैं.वहीं, दूसरी ओर जीशान कादरी, शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी ने मालती के सामान को सेट करने में उनकी मदद की, जिससे कुछ शुरुआती समीकरण बनते दिखाई दिए.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp