Search

Bigg Boss 19: एकता कपूर ने तान्या को ऑफर किया अपना अगला शो, लोग बोले- सही...

Lagatar desk : बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. उनकी बातों और बर्ताव पर दर्शक पहले ही चर्चा कर चुके हैं. अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है एकता कपूर ने उन्हें टीवी शो का ऑफर दिया है.

 

एकता कपूर ने दिया तान्या को काम

 

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले कुनिका सदानंद का एविक्शन हो गया. हालांकि कुनिका लंबे समय तक घर में टिकी रहीं, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इस बीच, उनकी मुंहबोली बेटी तान्या मित्तल के लिए अच्छी खबर आई.

 

वीकेंड का वार के दौरान एकता कपूर घर में आईं और तान्या को अगली टीवी सीरियल में लेने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा -तान्या, घर से बाहर आते ही तुम सीधे मेरा शो करोगी.तान्या इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हुईं, क्योंकि उन्होंने घर के अंदर भी कई बार कहा था कि वह टीवी सीरियल करना चाहती हैं.

 

दर्शकों की प्रतिक्रिया


तान्या मित्तल पर हमेशा से यह आरोप रहे हैं कि वह शो में एक डेली सोप जैसी बर्ताव करती हैं. उनके शो ऑफर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं -एक ने लिखा, सही है, ऑडिशन तो चल ही रहा था बिग बॉस में.किसी ने कहा, ताम्बा-मित्तल के सास-बहू ड्रामा को सही वैल्यू मिला.एक अन्य ने पूछा, यार, फरहाना को क्यों नहीं लिया?कुछ लोगों ने सवाल उठाया, क्या हो गया एकता को, कौन देखेगा

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp