Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर में हलचल और विवाद गहराते जा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक ओर कुनिका सदानंद को अपनी कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ा, वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और कुनिका के बीच तीखी बहस ने घर का माहौल गर्मा दिया.
नीलम और कुनिका के बीच छिड़ी जंग
एपिसोड की शुरुआत भले ही सुबह के गीत और हल्के-फुल्के माहौल से हुई हो, लेकिन दोपहर होते-होते घर में तनाव साफ झलकने लगा. सबसे पहले जीशान ने नीलम गिरी के व्यवहार को लेकर तंज कसा और उन्हें ड्रामेबाज कहा. इसी दौरान फरहाना ने बहस को और उकसाते हुए नीलम को बत्तमीज और कुनिका की चमची कह डाला.
फरहाना का आपत्तिजनक बयान, नीलम हुईं भावुक
मामला तब और बिगड़ गया जब फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी को दो कौड़ी की औरत कह दिया. इस बयान से घर के सभी सदस्य हैरान रह गए. नीलम खुद को संभाल नहीं पाईं और बाथरूम में जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं. फरहाना के इस तीखे कमेंट के बाद घर में कानाफूसी शुरू हो गई कि उन्होंने मर्यादा की सीमा पार कर दी है.
फरहाना और कुनिका के बीच बढ़ा टकराव
विवाद यहीं नहीं रुका. बाद में फरहाना और एक्स कैप्टन कुनिका सदानंद के बीच भी सीधी भिडंत हो गई. बहस इतनी तीखी हो गई कि दोनों ने एक-दूसरे को गंदी बात कहने से भी नहीं चूके. यह टकराव अब तक के सबसे निजी झगड़ों में से एक माना जा रहा है, जिससे घर का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया है.
कैप्टेंसी गई, गुटबाज़ी आई
कुनिका की कैप्टेंसी छिन जाने के बाद घर में गुटबाज़ी का माहौल और स्पष्ट हो गया है. फरहाना के बयानों से साफ जाहिर है कि आगे आने वाले एपिसोड्स में टकराव और ज्यादा बढ़ सकता है.
क्या बिग बॉस लेंगे कोई सख्त एक्शन?
अब देखना होगा कि 'बिग बॉस' फरहाना के आपत्तिजनक बयानों पर क्या कार्रवाई करते हैं. सोशल मीडिया पर दर्शक भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोगों ने फरहाना की भाषा पर नाराजगी जताई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment