Lagatar desk : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते घरवालों के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कैप्टन के चुनाव से लेकर झगड़े और कॉमेडी तक सब कुछ शामिल है.
Naya hafta, nayi zimmedari! Captain chunne ka task hua shuru. Kaun banega Bigg Boss ke ghar ka agla captain? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 23, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/jjbLUQRFm4
कैप्टनशिप का चुनाव और वोटिंग का ड्रामा
24 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को नए कैप्टन के चुनाव का टास्क दिया. सभी कंटेस्टेंट्स एसेंबली रूम में इकट्ठा हुए और एक-दूसरे को वोट दिए.प्रोमो में दिखाया गया है कि -बसीर ने नेहल और अमल का नाम लिया.अभिषेक ने प्रणित और अशनूर को वोट दिया.
नेहल ने बसीर और कुनिका का नाम लिया.गौरव ने प्रणित को वोट दिया, जबकि अशनूर ने अभिषेक और प्रणित को वोट दिया.फरहाना का मानना है कि गौरव खन्ना में लीडरशिप क्वालिटी है.वहीं, अमल ने कहा कि मृदुल तिवारी एक पाक-साफ कैप्टन साबित हो सकते हैं.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस हफ्ते घर की कमान किसके हाथों में आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी को नया कैप्टन चुना गया है.
अमल और तान्या की जबरदस्त बहस
एक अन्य प्रोमो में अमल मलिक और तान्या मित्तल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है. बहस के दौरान अमल तान्या से कहते हैं -घुसेंगे, क्या कर लेगी मुझसे भिड़ेगी भिड़ के दिखा.
इसके बाद अमल मजाकिया लहजे में कहते हैं कि अब पूरा वीकेंड का वार तान्या पर ही केंद्रित होगा और सब कहेंगे कि सलमान सर इसी ने घर को उथल-पुथल कर दिया.
Tomorrow Episode Promo - Tanya vs Amaal. And Pranit More Show returns! #BiggBoss19 pic.twitter.com/6cbC7thi66
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 23, 2025
प्रणित का मजेदार रोस्ट
शो में प्रणित मोरे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. प्रोमो में वे फरहाना को रोस्ट करते हुए कहते हैं -वो जलील करते हुए रिस्पेक्ट देती है. आप घटिया औरत हो, कुनिका जी.उनकी बात सुनकर घरवाले ठहाके लगाने लगते हैं और माहौल हल्का हो जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment