Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार इस बार जबरदस्त ड्रामा, तकरार और खुलासों से भरपूर नजर आ रहा है. जहां एक ओर सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई, वहीं दूसरी ओर गौहर खान की एंट्री ने एपिसोड को और भी दिलचस्प बना दिया. गौहर ने आते ही घरवालों को आईना दिखाया, खासतौर पर अपने देवर आवेज दरबार और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को.
Salman Khan aur Gauahar ne diya Awez ko reality check! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/AAtTHo48mT
आवेज दरबार की बढ़ीं मुश्किलें
पिछले हफ्ते आवेज दरबार के लिए बिग बॉस का सफर आसान नहीं रहा. कई कंटेस्टेंट्स से उनकी बहस हुई और अमाल मलिक व बसीर द्वारा किए गए कमेंट्स ने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया. प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने आवेज को सख्त लहजे में चेताया -जब तक आप खुद अपनी मदद नहीं करेंगे, तब तक कोई आपकी मदद नहीं कर सकता.
Nehal ne utaare teen gharwalon ke chehre se mukhaute aur khole unke raaz! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/APTZOd3Yjw
गौहर खान का अल्टीमेटम
शो में आते ही गौहर खान ने अपने देवर आवेज दरबार को स्पष्ट शब्दों में समझाया -अगर आप अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा- आप हर बार चुप हो जाते हैं. इस तरह आप शो में खो जाएंगे, और टिकना मुश्किल हो जाएगा.इसके बाद उन्होंने अमाल मलिक की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा-अमाल, आपका कैरेक्टर बहुत 'दोगला' नजर आ रहा है. आप किसी के भी नहीं हैं.
सलमान खान ने नेहल चुडासमा पर साधा निशाना
वहीं नेहल चुडासमा भी सलमान खान के निशाने पर रहीं. नकाब उतारने वाले टास्क के दौरान जब सलमान ने तान्या, जीशान और बसीर की पोल खोली, तब उन्होंने नेहल से कहा -इतना टाइम आपने दूसरों पर बर्बाद किया है. अगर खुद पर ध्यान देतीं तो आज कहीं और होतीगौरतलब है कि घर में दोबारा एंट्री के बाद नेहल अभिषेक के ग्रुप के साथ नजर आ रही हैं और दोनों पक्षों में संतुलन साधने की कोशिश कर रही हैं.
क्या असर दिखाएंगी सलमान और गौहर की फटकार?
‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड का वार गुस्से, तानों और तीखी टकरावों से भरपूर रहा. अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान खान की नसीहत और गौहर खान की फटकार का घरवालों पर क्या असर पड़ता है. क्या कोई बदलाव नजर आएगा या ड्रामा और तेज़ हो जाएगा?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment