Lagatar desk : ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी शो में भागीदारी नहीं, बल्कि उनके देवर आवेज दरबार को लेकर हुआ एक विवाद है. ‘बिग बॉस 19’ में प्रतियोगी के रूप में नजर आ रहे आवेज दरबार को लेकर सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में एक बयान दिया, जिससे गौहर नाराज हो गई.

क्या कहा था अमाल मलिक ने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अमाल मलिक कहते नजर आ रहे हैं कि आवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को काम इसलिए मिलता है क्योंकि वे उनके म्यूजिक लेबल से जुड़े हैं. अमाल ने यह भी कहा कि उनके म्यूजिक लेबल से दोनों को 20 लाख रुपये की रकम मिलती है, और इसी वजह से वे उनके साथ अच्छे संबंध रखते हैं.
गौहर खान ने जताई नाराजगी
इस बयान को लेकर गौहर खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अमाल मलिक की क्लिप को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने लिखा Sad सोच... लव यू आवेज और नगमा.गौहर के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी सहमति जताई और अमाल के बयान को अनुचित और ग़लत सोच करार दिया.
‘बिग बॉस 19’ के चर्चित कंटेस्टेंट्स
इस बार ‘बिग बॉस 19’ में कई चर्चित चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनमें शामिल हैं-गौरव खन्ना (टीवी एक्टर),अशनूर कौर (टीवी एक्ट्रेस) ,जीशान कादरी (फिल्म एक्टर),कुनिका सदानंद (एक्ट्रेस)अमाल मलिक (सिंगर) ,आवेज दरबार (इंफ्लुएंसर)शो को हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.
क्या है ‘बिग बॉस 19’ का नया कॉन्सेप्ट
इस बार ‘बिग बॉस 19’ का थीम पॉलिटिक्स से प्रेरित है. कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर सरकार बनाने और चलाने का मौका मिलेगा. इसके लिए वे अलग-अलग रणनीतियां और गठबंधन बनाते नजर आएंगे. शो का यह नया फॉर्मेट दर्शकों को काफी दिलचस्प लग रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment