Lagatar desk : टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इन दिनों सुर्खियों में है.शो में आने वाले सेलिब्रिटी कपल्स की रियल लाइफ के रिश्तों की गहराइयों को मनोरंजक अंदाज़ में पेश किया जा रहा है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
हिना खान की सास ने खोले राज
हाल ही में शो में हिना खान और उनके पार्टनर रॉकी जायसवाल की मां की मौजूदगी ने शो मेंमज़ेदार मोड़ ला दिया. एक प्रोमो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रॉकी की मां (हिना की सास) उनकी शिकायतें करती नजर आ रही हैं.
वो कहती हैं,हिना डाइनिंग टेबल पर बैठती है और मसालों के बारे में कुछ नहीं जानती. लेकिन जब मैं खाना बनाती हूं, तो वो कहती है – इसमें ये कम है, वो ज्यादा है.इस पर शो के होस्ट मुन्नवर फारुकी मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं,आता-जाता कुछ नहीं, लेकिन नखरे बहुत हैं.सास भी हंसते हुए हामी भरती हैं और कहती हैं नखरे तो बहुत हैं
शो में सास-बहू की कैमिस्ट्री बनी हाइलाइट
इस हफ्ते का एपिसोड खास है, क्योंकि इसमें सभी सेलिब्रिटी कपल्स की सासू मां शामिल हो रही हैं. वे बहू-बेटों की मज़ेदार पोल-पट्टी खोलेंगी, जिससे शो की एंटरटेनमेंट वैल्यू और बढ़ गई है.
फैंस ने बताया हिना की सास को क्यूट
वायरल क्लिप को लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,यह शो असली फैमिली ड्रामा है, मजा आ रहा है .वहीं दूसरे ने कहा,हिना की सास कितनी क्यूट हैं, पंगा लेने से डरती हैं.कुछ फैंस ने हिना की सास की तुलना अंकिता लोखंडे की सास से भी की, जो पहले शो में नज़र आ चुकी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment