Lagatar desk : टीवी एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में शो में फैमिली वीक के दौरान उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला घर के अंदर उनसे मिलने पहुंचीं. इस दौरान आकांक्षा ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वह अभी मदरहुड के लिए तैयार नहीं हैं.
अभी बच्चे का कोई प्लान नहीं - आकांक्षा चमोला
आकांक्षा ने बातचीत में साफ कहा कि वह इस समय बच्चा प्लान नहीं कर रही हैं. उन्होंने माना कि बच्चे को जन्म देना और उसकी परवरिश करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, और उन्हें नहीं लगता कि वह इसे संभाल पाएंगी.
ईटाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने कहा-मैं अभी अपने दिमाग में यह प्लान ही नहीं कर रही हूं. मेरे भीतर से ऐसा कोई भाव आता ही नहीं है. मुझे बच्चे करने का कोई कारण नहीं दिखता, बल्कि न करने के कई कारण दिखते हैं. जब इतनी वजहें मिलती हैं, तो इसका मतलब है कि आप तैयार नहीं हो.उन्होंने आगे कहा कि जो लोग माता-पिता बनने के लिए तैयार होते हैं, वे इतने कारण नहीं ढूंढते.
क्या बच्चा होने से डरती हैं आकांक्षा?
जब शो में मालती चाहर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें बच्चा होने से डर लगता है, तो आकांक्षा ने जवाब दिया -डर नहीं लगता, लेकिन लगता है कि मैं इतनी जिम्मेदारी नहीं उठा पाऊंगी. बच्चे को जन्म देना और पालना आसान बात नहीं है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे नहीं लगता कि मैं इसे निभा पाऊंगी -अभी भी नहीं, आगे भी नहीं. मुझे अपना करियर बनाना है और मेरी कई महत्वाकांक्षाएं हैं. लोग इसे चाहे स्वार्थी कहें या कुछ और.
गौरव खन्ना क्या चाहते हैं?
शो में आए ज्योतिषी ने बताया था कि गौरव खन्ना जल्द पिता बन सकते हैं. हालांकि, आकांक्षा ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. बताया जाता है कि गौरव पिता बनना चाहते हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी के फैसले और भावनाओं का सम्मान भी करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment