Lagatar desk : बिग बॉस- 19 के घर में एक बार फिर जबरदस्त बहस देखने को मिली. मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुई झड़प ने घर का माहौल गर्मा दिया. झगड़े के बाद मृदुल भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़े.
दोधारी तलवार के बीच फंसे मृदुल तिवारी
यूट्यूब स्टार मृदुल तिवारी इस समय बिग बॉस-19 के घर में ट्रॉफी पर दावेदारी ठोक रहे हैं. कैप्टन रहते हुए उन्हें हाल के दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बुधवार को फरहाना भट्ट ने मृदुल को घर के कामों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जोरदार बहस की. मृदुल ने फरहाना को लिविंग एरिया की सफाई की ड्यूटी दी थी, लेकिन फरहाना ने काम करने से इनकार कर दिया और उल्टा झगड़ा शुरू कर दिया.
क्यों रोने लगे मृदुल?
फरहाना के रुख और बहस के बाद मृदुल को काफी दुख हुआ और वे रोने लगे. उनके दोस्तों अभिषेक, अमाल, शहबाज और गौरव खन्ना ने उन्हें सांत्वना दी और सफाई का काम खुद संभाल लिया. वहीं, फरहाना ने साफ कह दिया कि वह काम नहीं करेंगी.
इस झगड़े के बाद मृदुल की दोस्ती और लीडरशिप घर में दिखाई दी. वहीं तान्या मित्तल को भी घरवालों का गुस्सा झेलना पड़ा, क्योंकि झगड़े के समय वह फरहाना के सिर पर तेल मसाज कर रही थीं. अब तान्या और फरहाना टीमअप करके खेल रही हैं. शो के फिनाले के करीब आते ही घर के रिश्तों और खेल के समीकरण लगातार बदल रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment