Lagatar desk : बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में एक मामूली सी बात ने घर का माहौल गरमा दिया है. गौरव खन्ना द्वारा अपना चम्मच न धोने पर घर के बाकी सदस्य भड़क उठते हैं और देखते ही देखते पूरा घर उनके खिलाफ हो जाता है
Gaurav Khanna vs All!!!! 🔥 pic.twitter.com/r04Zoqw6eF
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 20, 2025
गौरव खन्ना पर फूटा घरवालों का गुस्सा
प्रोमो की शुरुआत होती है कुनिका सदानंद के सवाल से, जो गौरव से कहती हैं,तुमने 10 चम्मच सिंक में छोड़ दिए हैं.इसके बाद नीलम गुस्से में चिल्लाती हैं,इन्हें चम्मच धोने होंगे, वरना बर्तन की ड्यूटी से बाहर किया जाएगा.
गौरव इसका विरोध करते हुए कहते हैं,क्यों धोने पड़ेंगे इस पर बसीर अली, अमाल और नेहल भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हैं. गौरव तिलमिलाकर पूछते हैं,तुम लोग झुंड में क्यों आ रहे हो इसके बाद घर में बहस तेज़ हो जाती है और गौरव पर एक के बाद एक घरवाले भड़कते नजर आते हैं.
शांत गौरव ने लिया मोर्चा
हालांकि, इस पूरे हंगामे के बीच गौरव खन्ना डटे रहते हैं. वह तमाम आलोचनाओं का सामना करते हैं और झुकते नहीं दिखते. यही रवैया सोशल मीडिया पर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
प्रोमो वायरल, सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन
गौरव का ये प्रोमो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी हिम्मत और अकेले पूरे घर का सामना करने की ताकत की तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा है,गौरव ने अकेले सबको धो डाला वहीं कुछ लोगों ने इस लड़ाई को लेकर मीम्स और फनी कमेंट्स भी शेयर किए हैं.
नॉमिनेशन में हैं गौरव, फैंस कर रहे सपोर्ट
बता दें कि गौरव खन्ना इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं, और ऐसे में उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह एलिमिनेशन से बच पाते हैं या नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment