Search

बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद बनीं घर की पहली कैप्टन

Lagatar desk :  बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार आने से पहले ही घर के अंदर जबरदस्त ड्रामा, बहस और रणनीतियों का खेल शुरू हो चुका है. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को इस सीज़न का पहला कैप्टन्सी टास्क देखने को मिलेगा, जिसकी झलक हाल ही में जारी किए प्रोमो में देखने को मिली है.

 

कैप्टन्सी टास्क में ‘मैरी गो राउंड’ गेम

प्रोमो में सभी घरवाले 'मैरी गो राउंड' गेम के ज़रिए कैप्टन की कुर्सी पाने की होड़ में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस टास्क के दौरान जमकर बहस और टकराव देखने को मिलेंगे. लेकिन आखिरकार, घर को उसकी पहली कैप्टन मिल गई है.

 

 

 

कुनिका सदानंद बनीं पहली कैप्टन

 

लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन बन गई हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस खबर पर जमकर प्रतिक्रिया दी है. कुछ दर्शक उनके चुनाव से खुश हैं, जबकि कुछ ने नाराज़गी भी जताई है.

 

बसीर अली बाहर हुए कैप्टन्सी की रेस से

 

जानकारी के अनुसार, कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने बसीर अली को कैप्टन न बनने के लिए चुना, जिससे वह कैप्टन्सी की रेस से बाहर हो गए. यह निर्णय घर के अंदर एक बड़ा मोड़ लाएगा, जिसे अपकमिंग एपिसोड में देखा जा सकेगा.

 

नॉमिनेशन लिस्ट ये कंटेस्टेंट हैं खतरे में

इस हफ्ते नीलम गिरी, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और नतालिया नॉमिनेट हुए हैं.वहीं, फरहाना भट्ट को घरवालों द्वारा बेघर किए जाने के बाद सीक्रेट रूम में रखा गया है, जहां से वह घरवालों की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp