Search

प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली: द एपिक’ का टीज़र आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.निर्देशक एस. एस. राजामौली अब बाहुबली सीरीज़ की दोनों फिल्मों -‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ -को मिलाकर एक नई फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आ रहे हैं

 

हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र जारी किया है, जिसे देखने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. टीज़र में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन और नासर जैसे सितारों की झलक देखने को मिलती है.

 

 


मेकर्स ने खुद दी जानकारी


फिल्म के मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए बताया कि वो जल्द ही ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आ रहे हैं, जो बाहुबली पार्ट 1 और 2 का मिक्स्चर है. इंटरनेट पर ये टीजर आते ही वायरल हो गया. फैंस इसे देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. टीजर भी शानदार है. इसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन और नासर भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले साल 2017 में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’, जिसने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

 

'बाहुबली: द एपिक' रिलीज डेट


बता दें कि शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में बाहुबली के दोनों पार्ट की झलक देखने को मिल रही है. दोनों फिल्मों को मिलकर पूरी कहानी देखना काफी शानदार अनुभव होने वाला है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp