अमेरिकी टैरिफ का असर: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 657 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
Lagatar Desk : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 657 अंकों की गिरावट के साथ 80,124 अंक पर खुला. जबकि निफ्टी 200 अंक फिसलकर 24,512 के स्तर पर शुरू हुआ.
हालांकि थोड़े देर के बाद शेयर बाजार में थोड़ा सुधार हुआ. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर ही कारोबार कर रहे हैं. 10 बजकर 2 मिनट में सेंसेक्स 428.93 अंक टूटकर 80357.61 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. वहीं निफ्टी 118.70 अंक गिरकर 24593.35 के लेवल पर पहुंच गया.
अमेरिकी टैरिफ का असर
गौरतलब है कि 27 अगस्त को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू किया था. हालांकि उस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से भारतीय शेयर बाजार बंद था. लेकिन गुरुवार को जब बाजार खुला, तो सेंसेक्स और निफ्टी पर इसका असर देखने को मिला.
एचसीएल टेक के शेयर 2.41 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इटर्नल के शेयरों में आज सबसे अधिक 1.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 2.41 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, इटर्नल, लार्सन, बजाजा फिनसर्व और अडानी पोर्ट्स के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में एचसीएल टेक, सनफार्मा, टीसीएस, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
इसके अलावा टेक महिंद्रा, पावरग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, भारती इलेक्ट्रि्क, आईटीसी, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील और रिलायंस के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
जबकि टाइटन, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
रेड जोन में 1458 शेयरों की शुरुआत
शुरुआती कारोबार में 1458 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में ट्रेडिंग शुरू की. जबकि 1023 स्टॉक्स हरे निशान में खुले. 195 शेयरों ने सपाट शुरुआत की.
श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बाजार की गिरावट के बीच हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, और टाइटन जैसे कुछ शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं.
टॉप 10 गिरने वाले स्टॉक्स
एचसीएल टेक : - 2.30%
पावरग्रिड : - 1.50%
सन फार्मा : - 1.40%
टीसीएस : - 1.30%
एचडीएफसी बैंक : - 1.25%
मिडकैप और स्मॉलकैप में :
एमक्योर : - 3.10%
फर्स्टक्राई : - 2.70%
भारती हेक्सा : - 2.55%
कैमलिन फाइन : - 5%
केआईटेक्स : - 5%
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बीईएल, रिलायंस, और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी दबाव में रहे.
कुछ स्टॉक्स टैरिफ के असर से अछूते
बाजार की गिरावट के बावजूद कुछ शेयर टैरिफ के प्रभाव से बेअसर नजर आए.
एशियन पेंट्स : +1.30%
एटरनल (जोमैटो की पेरेंट कंपनी) : + 1.10%
ओलेक्ट्रा ग्रीन : + 2.90%
यूनो मिंडा और कल्याण ज्वेलर्स : +1%
आरवीएनएल और पेटीएम भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment