Search

पश्चिम चंपारण में फर्जी शादी गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

Betiah:  पश्चिम चंपारण पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. मैनाटांड़ थाना क्षेत्र से इस गिरोह से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं.


गिरफ्तार आरोपियों में मैनाटांड़ के बौद्ध बरवा गांव निवासी अली अहमद (गिरोह का सरगना), लौरिया के प्रमेश राम, शिकारपुर के राजा पांडेय, भंगहा के नंदकिशोर राम, बगहा के मनोज साह और चार महिलाएं शामिल हैं.

 

ऐसे करते थे ठगी

एसडीपीओ नरकटियागंज प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरोह भोले-भाले लोगों और विधुर पुरुषों को शादी कराने का लालच देता था. बदले में उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी. शादी के बाद दुल्हन, जो गिरोह की ही महिलाएं हैं, पति के घर से सामान चोरी कर फरार हो जाती थीं. 
 

दूसरे राज्यों में भी सक्रिय था गिरोह 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी सक्रिय था. वहाँ से भी लड़कियां बुलाकर नकली शादियां कराई जाती थीं.


पहले से शादीशुदा होती थीं महिलाएं 

खास बात यह है कि इनमें शामिल महिलाएं पहले से शादीशुदा रहती थीं और उनका असली मकसद सिर्फ लोगों को ठगना होता था.


छापेमारी में बरामदगी

पुलिस ने गिरोह के पास से एक बोलेरो, दो बाइक और नौ मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त मोबाइल की जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.


सभी को भेजा गया जेल 

फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई अनिता कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp