Search

Bigg Boss 19 : घर में आते ही मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, वीडियो वायरल

Lagatar desk  :  बिग बॉस 19 का घर हमेशा से ही ड्रामा, विवाद और चर्चाओं का केंद्र रहा है. इस वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अब शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, और वो हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर. मालती की एंट्री के साथ ही घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है.

 

 

मालती चाहर ने तान्या मित्तल पर साधा निशाना


बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं. तान्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल और इंटरनेशनल ट्रैवल्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन मालती चाहर ने घर में आते ही तान्या की इस ग्लैमरस इमेज पर सवाल उठा दिए.

 

यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब बेडरूम एरिया में तान्या ने मालती से उनकी बाहरी इमेज को लेकर सवाल किया. जवाब में मालती ने तान्या को लेकर कई बातें खुलकर कही. उन्होंने कहा कि तान्या एक ओर साड़ी पहनकर खुद को ‘संस्कारी’ दिखाने की कोशिश करती हैं, जबकि दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी मिनी स्कर्ट वाली वीडियो वायरल होती हैं.

 

मालती ने तान्या की दुबई ट्रिप और बकलावा खाने वाली बात को लेकर भी तंज कसा. जब तान्या ने कहा कि वह बकलावा खाने के लिए दुबई जाती हैं, तो मालती ने चुटकी लेते हुए कहा, हम भी जाते हैं, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटते.

 

तान्या के स्ट्रगल पर उठाए सवाल


बात यहीं खत्म नहीं हुई. मालती ने तान्या के स्ट्रगल को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने पूछा, अगर आप कहती हैं कि आपने बहुत स्ट्रगल किया है, लेकिन आप शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलतीं, तो फिर बिजनेस कैसे किया .इस पर तान्या ने जवाब दिया कि उनका भाई उनके काम को संभालता था और उसने उनकी बहुत मदद की. इस पर मालती ने तुरंत पलटवार किया, तो फिर यह आपका स्ट्रगल कैसे हुआ

 

वीडियो हो रहा वायरल


इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग मालती की ईमानदारी और बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ तान्या के डिफेंस को कमजोर मान रहे हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp