Lagatar desk : बिग बॉस 19 का यह हफ्ता जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा. विकेंड का वार एपिसोड में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री ने सबको चौंका दिया और यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर थीं. घर में कदम रखते ही मालती ने पूरे माहौल में हलचल मचा दी.
Task ke dauraan Tanya hui emotional, Malti ko lagte hai uske reactions completely irrational! 👀
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}… pic.twitter.com/HO5rFumRwn
एंट्री के साथ ही तान्या पर साधा निशाना
मालती चाहर ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को निशाने पर लिया. उन्होंने तान्या के बयानों और उनके दुबई जाकर बकलावा खाने वाले कमेंट्स पर सवाल उठाए. यही नहीं, उन्होंने तान्या की तुलना राखी सावंत से कर दी, जिससे पूरे घर में सन्नाटा छा गया.इसके अलावा, मालती ने तान्या को यह भी बताया कि घर के बाहर लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं. यह सुनकर तान्या हैरान नजर आई.
नॉमिनेशन टास्क में मचा हंगामा, तान्या को दिया धक्का
लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क में कैप्टन फरहाना भट्ट और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को एक विशेष पावर दी गई. उन्हें डायन बनकर दो ग्रुप में बंटे घरवालों में से पांच-पांच लोगों को पूल में धक्का देना था.टास्क के दौरान, मालती ने तान्या को तेजी से धक्का दे दिया, जिससे वह पानी में गिर गईं. तान्या उस समय साड़ी में थीं, और इस घटना से वह बेहद आहत हुईं व रोने लगी.
मालती का बयान: फिर से धकेलूंगी
तान्या के रोने पर मालती ने तंज कसते हुए कहा -क्यों रो रही हो जब तान्या ने कहा कि उन्हें कोई गुस्सा नहीं है, तो मालती ने जवाब दिया -रो, जितना रोना है... अभी फिर से धकेलूंगी.बाद में, मालती ने मृदुल, अशनूर, प्रणित, गौरव और अभिषेक के साथ बैठकर कहा -तान्या हमेशा साड़ी नहीं पहनती. उसे पता था कि टास्क में पानी में जाना है, फिर भी साड़ी पहनकर आई. ये सब ड्रामा और अटेंशन पाने की कोशिश है. तुम लोगों को ये चीज़ नज़र नहीं आई
सोशल मीडिया पर बवाल
एपिसोड ऑनएयर होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिले. कुछ ने मालती के व्यवहार को अहंकारी और बद्तमीज़ी बताया, वहीं कुछ लोगों ने इसे एंटरटेनमेंट का हिस्सा कहकर सही ठहराया.अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि मालती और तान्या की यह दुश्मी आने वाले एपिसोड्स में क्या नया मोड़ लेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment