Search

Bigg Boss 19: नेहल पर मालती का भद्दा कमेंट, घरवालों का गुस्सा फूटा

Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद से मालती चाहर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. घर में शायद ही कोई ऐसा सदस्य हो जिससे उनकी नहीं भिड़ंत हुई हो. फरहाना, नेहल और तान्या के साथ तो उनकी तनातनी हर एपिसोड में दिखाई देती है. अब एक बार फिर मालती के कारण घर में जोरदार हंगामा मचने वाला है.

 

 


हलवे पर शुरू हुई लड़ाई, बिग बॉस ने दी कड़ी सजा


आने वाले एपिसोड में मालती और नेहल के बीच सूजी के हलवे को लेकर बहस इतनी बढ़ जाती है कि बिग बॉस को बीच में आकर दखल देना पड़ता है. बिग बॉस कहते हैं -मालती के टेडी डियर को संभालने में उन्होंने लापरवाही दिखाई, उसे ज़मीन पर फेंक दिया. इसलिए अब मैं 9 नहीं, 11 राशन आइटम्स काट रहा हूं .यह सुनकर घरवाले भड़क उठते हैं और मालती पर नाराज़गी जाहिर करते हैं. मालती कहती हैं,


इतना इश्यू बनाने की ज़रूरत नहीं है, गलती हो गई... I’m sorry for that.लेकिन उनकी माफी से कोई संतुष्ट नहीं होता.नेहल पर भद्दी टिप्पणी, पूरा घर मालती के खिलाफ .हलवे की बहस ने जब तूल पकड़ा, तो नेहल और मालती में तीखी बहस हो गई. नेहल ने मालती को “बेवकूफ औरत” कह दिया, जिसके जवाब में मालती ने नेहल के कपड़ों पर टिप्पणी कर दी -नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनके बात करना मेरे से.

 

इस टिप्पणी पर पूरा घर मालती के खिलाफ खड़ा हो गया. कुनिका सदानंद और बसीर ने खुलकर मालती की आलोचना की. बसीर ने गुस्से में कहा -तुम पागलखाने से आई हो क्या? समझ नहीं आता तो समझाया जाएगा. अभी मुख्य द्वार खुलवाकर बाहर भिजवाते हैं.मालती ने जवाब में कहा कि बसीर लड़कियों की बातों में ना पड़ें, जिस पर बसीर बोले,

 

अगर समझ नहीं आता तो शो छोड़ दो.गंदा हलवा बनेगा कहकर उड़ाया मजाक किचन में जब नेहल ने सबको सूजी का हलवा बनाने की जानकारी दी, तो मालती ने तंज कसते हुए कहा -गंदा हलवा बनेगा. यह सुनकर बसीर का पारा फिर चढ़ गया और उन्होंने मालती को जमकर सुनाया.

 

 

क्या सलमान खान लगाएंगे फटकार?


मालती की हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब देखना यह होगा कि 'वीकेंड का वार' में सलमान खान इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं. क्या मालती को चेतावनी मिलेगी या शो से बाहर का रास्ता?

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp