Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में अब तक शांत और संयमित नजर आए कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी का एक अलग ही रूप आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.शो के नए प्रोमो में मृदुल और वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई मालती चाहर के बीच जोरदार बहस और गरमागरम लड़ाई की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है
Ladaayi ka naya chapter shuru, Mridul vs Malti ka clash bana sabka centre of attention! 🔥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 8, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/YUpyM2sObQ
शांत मृदुल अब आ गए गुस्से में
अब तक शो में शांत रहने के लिए जाने जाने वाले मृदुल तिवारी को हाल ही में सलमान खान ने वीकेंड का वार में फटकार लगाते हुए कहा था कि वह शो में कुछ नहीं कर रहे और इनएक्टिव हैं.इसके बाद मृदुल भावुक होकर रो पड़े थे.लेकिन मालती चाहर की एंट्री के बाद अब मृदुल का एक आक्रामक रूप सामने आने वाला है
प्रोमो में दिखी तगड़ी बहस, उड़े होश
9 अक्टूबर के एपिसोड के प्रोमो में एक टास्क के दौरान मालती और मृदुल के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई गई है.प्रोमो में मालती मृदुल को बार-बार पागल, बेवकूफ और चल हट जैसे शब्द कहती हैं,
जिस पर मृदुल गुस्से में आ जाते हैं और जवाब में कहते हैं -मैंने एक सेकंड सोचा कि इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे .इस पर मालती फिर ताना मारते हुए कहती हैं -जब बोलना चाहिए था तब नहीं बोला, अब बोल रहा है
भूत बना दूंगा एक मिनट में – मृदुल का गुस्से में फटकार
मालती जब पूल के पास से उठते हुए कहती हैं अरे हट , तो मृदुल और भड़क जाते हैं और पलटकर कहते हैं -अरे ओ हट... भूत बना दूंगा एक मिनट में मालती फिर मृदुल को पागल कहती हैं, जिस पर मृदुल का जवाब होता है-हां, पागल हूं मैं... तेरे जैसे 50 पागल बेक दूंगा एक मिनट में.इस प्रोमो से साफ है कि घर में अब माहौल गरमाने वाला है और मृदुल के इस बदले हुए अंदाज़ से दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ मिलेगा
लड़ाई की असली वजह अभी साफ नहीं
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृदुल को इतना गुस्सा आखिर किस बात पर आया.क्या यह सिर्फ टास्क के दौरान हुई बहस थी या फिर इसके पीछे कोई और व्यक्तिगत मसला है – यह तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा
क्या ये मृदुल की नई शुरुआत है
सलमान खान द्वारा इनएक्टिव बताए जाने के बाद मृदुल के इस रूप को कुछ लोग गेम में एक्टिव होने की कोशिश भी मान रहे हैं, जबकि कुछ फैन्स इसे उनका बेकाबू गुस्सा कह रहे हैं.अब देखना यह है कि इस लड़ाई के बाद बिग बॉस का घर किस दिशा में जाता
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment