Search

प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की करवाचौथ की तैयारियां, हाथों पर रचाई निक जोनस के नाम की मेहंदी

Lagatar desk :  प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी के बाद से विदेश में रह रही हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने भारतीय संस्कार और तीज-त्योहारों से दूरी नहीं बनाई. हर साल की तरह इस बार भी वह करवाचौथ का व्रत पूरे उत्साह के साथ मनाने जा रही हैं .10 अक्टूबर को करवाचौथ है, जिसे सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर मनाती हैं. प्रियंका चोपड़ा भी इस खास मौके की तैयारियों में जुटी हुई हैं

 

priyanka-karwa-chauth-mehnd

हाथों में रचाया निक का नाम


इस बार प्रियंका ने करवाचौथ के लिए अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई है.खास बात यह है कि उन्होंने अपने पति निक जोनस का नाम भी अपने हाथों में लिखवाया है.सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में उनकी हथेलियों पर सजी सादगी भरी और सुंदर मेहंदी डिज़ाइन में निक जोनस का पूरा नाम ‘निकोलस’ हिंदी में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है .यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैन्स प्रियंका के इस खूबसूरत जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं

 

priyanka-mehendi

आध्यात्मिक सोच को लेकर प्रियंका का बयान


प्रियंका पहले एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि भले ही वह हिंदू हैं और निक ईसाई पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन दोनों की आध्यात्मिक सोच समान है .उनके शब्दों में -धर्म सिर्फ ईश्वर तक पहुंचने का एक माध्यम है.हम दोनों एक उच्च शक्ति में विश्वास करते हैं.इसी वजह से उनके रिश्ते की बुनियाद धर्म से ज्यादा प्रेम और आपसी सम्मान पर टिकी है

 

शाही अंदाज़ में हुई थी शादी


प्रियंका और निक की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.दिसंबर 2018 में दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बेहद शाही अंदाज में शादी की थी.उनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी, और तब से यह जोड़ी दुनिया के सबसे चर्चित सेलिब्रिटी कपल्स में शुमार है

 

साल 2022 में प्रियंका और निक ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया.प्रियंका अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निक और मालती के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

 

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निर्देशक एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का पहला पोस्टर नवंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp