Search

शिवांगी जोशी ने शेयर की बहन की शादी की तस्वीरें, लिखा - हमारा दिल बहुत भरा...

Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बहन शीतल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.ये तस्वीरें खुद शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे कभी बेहद खुश तो कभी इमोशनल नजर आ रही हैं

 

खुशियों और आंसुओं से भरा पल

शेयर किए तस्वीरों में शिवांगी गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं, जबकि उनकी बहन शीतल लाल जोड़े में दुल्हन नजर आ रही हैं.तस्वीरों में कई इमोशनल पल भी देखने को मिले एक फोटो में शिवांगी अपने पिता के गले लगकर भावुक हो रही हैं, तो किसी में मुस्कुराती हुई बहन की नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद देती दिख रही हैं

 

साथ ही इन खास पलों को साझा करते हुए शिवांगी ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा -एक ऐसा दिन जिसे हमारा दिल हमेशा अपने भीतर संजोए रखेगा -प्यार, आंसू और अनगिनत यादें.आज भी यह सब एक सपने जैसा लगता है.हमारा दिल बहुत भरा हुआ है

 

शिवांगी जोशी का करियर


18 मई 1998 को पुणे में जन्मी शिवांगी जोशी आज टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं.उन्होंने 2013 में टीवी शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने ‘निशा’ का किरदार निभाया था

 

हालांकि उन्हें असली पहचान स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली, जिसमें उन्होंने नायरा सिंघानिया गोयनका और बाद में सीरत शेखावत गोयनका की दोहरी भूमिका निभाई.इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp