Lagatar desk : बिग बॉस 19 दिन-ब-दिन और रोमांचक होता जा रहा है. मृदुल तिवारी की कप्तानी की अवधि पूरी होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों के लिए नया कप्तानी टास्क घोषित किया. इस बार कंटेस्टेंट्स को जोड़ी में खेलना था, और खास बात यह रही कि ये जोड़ियां किसी कंटेस्टेंट ने नहीं, बल्कि खुद बिग बॉस ने बनाई थीं.
मिस्ट्री साइंस लैब’ में हुआ कप्तानी टास्क
कप्तानी के इस खास टास्क के लिए गार्डन एरिया को एक ‘मिस्ट्री साइंस लैब’ में तब्दील किया गया. घरवालों को यहां एक कठिन और क्रिएटिव टास्क से गुजरना पड़ा. हर राउंड में एक जीनियस साइंटिस्ट कंटेस्टेंट्स से कुछ खास चीजों की डिमांड करते थे, जिन्हें तय समय सीमा में पूरा करना होता था.जिस जोड़ी ने सबसे ज़्यादा डिमांड पूरी की, वह राउंड जीतती थी. यह टास्क सिर्फ तेज़ी का नहीं, बल्कि दिमाग़ और टीमवर्क का भी इम्तिहान था.
अभिषेक और अशनूर हुए टास्क से बाहर
नियमों का उल्लंघन करने के कारण अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को टास्क में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि, अशनूर ने ईमानदारी दिखाते हुए टास्क की निगरानी का जिम्मा संभाला और संचालक की भूमिका निभाई.
मैदान में उतरीं ये जोड़ियां
अमाल मलिक -फरहाना भट्ट ,शहबाज बदेशा -प्रणित मोरे ,तान्या मित्तल -मृदुल तिवारी ,गौरव खन्ना –मालती चाहर ,कुनिका सदानंद – नीलम गिरी ,प्रणित मोरे बने नए कप्तान कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद टास्क का फाइनल मुकाबला प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा के बीच हुआ. दोनों ने पूरे जोश और रणनीति के साथ टास्क पूरा किया, लेकिन आखिरी राउंड में प्रणित ने बाज़ी मार ली.इस जीत के साथ प्रणित मोरे ‘बिग बॉस 19’ के नए कप्तान बन गए. घर में प्रणित की जीत को लेकर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. अब देखना यह होगा कि उनकी कप्तानी में घर के अंदर सत्ता और रिश्तों का समीकरण किस तरह बदलता है और कौन-सा नया ड्रामा शुरू होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment