Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों लगातार लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट नीलम गिरी और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. घर के कामों को लेकर दोनों के बीच इतना तनाव बढ़ गया कि मामला निजी आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गया.
नीलम का गौरव पर सीधा वार
यह पूरा झगड़ा घर के काम बांटने को लेकर शुरू हुआ. प्रोमो में दिखाया गया है कि नीलम गिरी, गौरव खन्ना पर काम न करने का आरोप लगाती हैं. गुस्से में नीलम कहती हैं -आप घर के अंदर कुछ उखाड़ नहीं रहे हैं, इससे अच्छा है कि आप बाहर चले जाएं.
नीलम का आरोप है कि गौरव ड्यूटी के वक्त गंभीरता नहीं दिखाते. जब वह काम के बंटवारे की बात करती हैं, तो गौरव कहते हैं-मुझे बस 5 मिनट दे दो, मैं खाना खा कर आता हूं.इस पर नीलम जवाब देती हैं-आप खाना खा लीजिए, मुझे आपसे बात नहीं करनी है.नीलम के इस बयान से गौरव भी चौंक जाते हैं.
घर से चले जाएं गौरव -नीलम का तीखा बयान
नीलम यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा-जब मन करता है, आप कुछ भी बोल देते हैं. जब भी ड्यूटी बांटी जाती है, आप कहते हैं – तुम लंच करो. खाने के मुद्दे पर क्यों बोलते हैं? कुछ और मुद्दा खोजिए.
गौरव इस पर प्रतिक्रिया देते हैं क्या हो गया है तुम्हें मुझ पर क्यों चढ़ रही हो नीलम जवाब देती हैं-आप कहते हैं कि खाना बनाने वाला घर से बाहर नहीं होता. तो अगर आपको लगता है कि मैं बाहर जाऊं, तो मुझे भी लगता है कि आप घर से चले जाएं. वैसे भी आप कुछ नहीं उखाड़ रहे हैं.
नीलम का यह गुस्सैल रूप दर्शकों को हैरान कर रहा है.फरहाना से भी हुई भिड़ंत, खाना बनाने से किया इनकार नीलम सिर्फ गौरव से ही नहीं भिड़ीं, बल्कि घर की एक और सदस्य फरहाना से भी उनका झगड़ा हुआ है. इसके बाद नीलम ने खाना बनाने से इंकार कर दिया है. घर में लगातार बढ़ते तनाव के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में हालात किस मोड़ पर जाते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment