Lagatar desk : बिग बॉस 19 में एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार मामला जुड़ा है घर की कंटेस्टेंट नीलम गिरी से, जिन्होंने किचन ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया है. नीलम के इस फैसले से न सिर्फ घर का माहौल गरमा गया है, बल्कि घर की मौजूदा कैप्टन फरहाना के साथ उनका सीधा टकराव भी हो गया है.
नीलम गिरी ने छोड़ी किचन ड्यूटी
हाल ही में आए एपिसोड में नीलम गिरी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अब घर में खाना नहीं बनाएंगी. नीलम ने यह बात सीधे तौर पर फरहाना से कही और कहा-मैं अब खाना नहीं बनाऊंगी, जिसे जो करना है कर लो.नीलम के इस रुख से कैप्टन फरहाना नाराज़ हो गईं और उन्होंने जवाब में कहा-अगर आप खाना नहीं बनाएंगी, तो आपको डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी और सज़ा भी मिलेगी नीलम का यह कदम जहां कुछ दर्शकों को उनके पक्ष में खड़ा करता दिखा, वहीं घरवालों के लिए यह नई परेशानी बन गया.
शहबाज ने लिया नीलम का पक्ष, अभिषेक से भिड़े
नीलम और फरहाना की इस बहस के बीच शहनाज़ गिल के भाई शहबाज ने खुलकर नीलम का समर्थन किया. लेकिन उनका यह स्टैंड अभिषेक बजाज को नागवार गुज़रा और दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया.शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि शहबाज और अभिषेक के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला व्यक्तिगत टिप्पणियों तक पहुंच जाता है.
क्या सज़ा देंगी कैप्टन फरहाना?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैप्टन फरहाना, नीलम के इनकार के जवाब में उन्हें क्या सज़ा देंगी? और क्या शहबाज और अभिषेक की लड़ाई वीकेंड के वार में सलमान खान के रडार पर आएगी?फिलहाल इस झगड़े से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment