Lagatar desk : बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिले. इस हफ्ते घर में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कप्तान मृदुल को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की लिस्ट में थे. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि आखिर कौन सा सदस्य घर से बेघर होने वाला है.
प्रणित मोरे हुए एविक्ट, लेकिन कहानी में ट्विस्ट!
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल, नीलम गिरी, अमाल मलिक, मालती चाहर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, शहबाज बदेशा और प्रणित मोरे का नाम शामिल था.
लाइव फीड अपडेट्स के मुताबिक, इस हफ्ते प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है.
हालांकि, ट्विस्ट यह है कि वे सीधे अपने घर नहीं गए हैं, बल्कि सीक्रेट रूम में पहुंच गए हैं.बताया जा रहा है कि फरहाना और नेहल के बाद अब प्रणित को भी सीक्रेट रूम भेजा गया है, जहां से वह घरवालों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगे और सही वक्त आने पर वापसी कर सकते हैं.
शुरू से रहे चर्चा में प्रणित मोरे
प्रणित मोरे शो की शुरुआत से ही अपनी रोस्टिंग और शांत डिबेटिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं. वह हमेशा अपनी बात बिना चिल्लाए रखने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, हाल ही में फरहाना भट्ट के साथ बहस के दौरान उनका आत्मविश्वास कुछ ज्यादा नजर आया.
दरअसल, उस बातचीत में प्रणित बार-बार फरहाना की कम फैन-फॉलोइंग का जिक्र कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि वह उनसे पहले बाहर होंगी. लेकिन अब किस्मत ने करवट ली और खुद प्रणित को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया -हालांकि सीक्रेट रूम में उनकी एंट्री ने गेम को एक नया मोड़ दे दिया है.
दर्शक बोले -अब खेल होगा और दिलचस्प
फैंस सोशल मीडिया पर प्रणित के एविक्शन पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उनकी वापसी सीक्रेट रूम से गेम में बड़ा धमाका ला सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment