Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में इस सीजन का ड्रामा अब अपने चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है. शो की शुरुआत के साथ ही टीवी एक्टर गौरव खन्ना घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आ गए हैं. ऐसा लगता है जैसे शो के बाकी सदस्य यह भांप चुके हैं कि अगर गौरव को रोका नहीं गया तो वह ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं.
गौरव खन्ना बने टारगेट, तान्या मित्तल की एंट्री से बढ़ा बवाल
बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में देखा गया कि तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद की बन रही दोस्ती में खलल डाल दी है. बीते कुछ दिनों में गौरव और कुनिका के बीच एक अच्छा बॉन्ड बनता दिखा था, लेकिन तान्या की बातों में आकर कुनिका का रवैया पूरी तरह बदल गया.
प्रोमो में तान्या, कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काती नजर आ रही हैं. तान्या की बातों से प्रभावित होकर कुनिका गौरव से नाराज़ हो जाती हैं और उनसे सीधे कहती हैं कि अगर वो उन्हें 'मम्मी' जैसा सम्मान नहीं दे सकते, तो ऐसा बोलना बंद कर दें. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि गौरव उनके पीठ पीछे बुराई करते हैं और सामने अच्छे बनने की कोशिश करते हैं.
गौरव की सफाई, तान्या की चालबाज़ी
गौरव खन्ना अपनी सफाई में कहते हैं कि उन्होंने कभी भी कुनिका के बारे में गलत नहीं कहा. हालांकि, उनकी बात सुनने के लिए कुनिका बिल्कुल तैयार नहीं दिखीं. इस झगड़े के बाद तान्या मित्तल काफी खुश नजर आईं. प्रोमो में तान्या बाकियों को बताती हैं कि उनके कारण ही गौरव और कुनिका के बीच लड़ाई हुई, और वह इस पर हंसती भी दिखाई दीं.
फैंस की प्रतिक्रिया अनुज जैसा संयम नहीं दिखा पाए गौरव
गौरव खन्ना के फैंस इस पूरे मामले में तान्या की भूमिका से नाराज़ हैं. उनका मानना है कि तान्या ने जानबूझकर दोनों के बीच गलतफहमी पैदा की. वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स यह भी कह रहे हैं कि 'अनुपमा' में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव, रियलिटी शो में अपने रिश्तों को उतनी गंभीरता से संभाल नहीं पा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment