Lagatar desk : पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं. हालांकि, गणपति उत्सव के मौके पर सुनीता आहूजा ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जब तक वह या गोविंदा खुद इस विषय पर कुछ न कहें, तब तक ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
इस बीच, गोविंदा और सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गणपति विसर्जन के दौरान साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों उत्सव की खुशी में झूमते और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.
गणपति उत्सव में डूबा दिखा गोविंदा का परिवार
गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशभर में खासतौर पर महाराष्ट्र में उत्सव का माहौल है. इस शुभ अवसर पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी गणपति बप्पा की विदाई धूमधाम से की. गोविंदा का परिवार भी इस उत्सव में पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ शामिल हुआ.
वायरल वीडियो में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता और बेटे यशवर्धन एक साथ नजर आ रहे हैं. यशवर्धन ने अपने हाथों में गणपति बप्पा की प्रतिमा को थामा हुआ है, जबकि पूरा परिवार विसर्जन में शामिल होकर भक्ति और उत्साह के साथ नाचते-गाते दिख रहा है.
गोविंदा का फिल्मी करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘दुनियादारी’ की तैयारियों में जुटे हैं. इस फिल्म से जुड़ी कुछ रिहर्सल क्लिप्स उन्होंने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment