Munger: लखीसराय जिले के कुख्यात टिट्टू धमाका गैंग के तीन सदस्यों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मुनचुन धमाका, शिवम कुमार और मुकुल आनंद शामिल हैं.
हथियार लेने आए थे मुंगेर
पुलिस के अनुसार, तीनों अपराधी मुंगेर में हथियार खरीदने आए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.
इसी दौरान रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास छापेमारी में इन्हें पकड़ा गया.  पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने खेतों में घेरकर दबोच लिया.
गैंग का सरगना जेल में, गुर्गे बाहर सक्रिय
मुंगेर एसपी ने बताया कि ये अपराधी लखीसराय के कुख्यात टिट्टू धमाका गैंग से जुड़े हैं. फिलहाल गैंग का सरगना जेल में बंद है.
लेकिन उसके गुर्गे लगातार इलाके में दहशत फैलाने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं.  गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं.
गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी
एसपी ने कहा कि तीनों से पूछताछ के आधार पर गैंग के बाकी सदस्यों की पहचान कर छापेमारी की जाएगी. इससे मुंगेर और लखीसराय जिले में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment