Lagatar Desk : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तीन साल के लिए है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. डॉ. उर्जित पटेल अब वैश्विक आर्थिक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उर्जित पटेल के कार्याकाल में हुई थी नोटबंदी
बता दें कि डॉ. उर्जित पटेल ने 2016 में आरबीआई के 24वें गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला था. उनके कार्यकाल के दौरान ही देश में नोटबंदी जैसा ऐतिहासिक फैसला लिया गया था. यह निर्णय उर्जिल पटेल की अध्यक्षता में बनी रिपोर्ट के आधार पर लिया गया था.
हालांकि 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उर्जित पटले पहले ऐसे गवर्नर थे, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था. इतना ही नहीं 1992 के बाद वे सबसे कम कार्यकाल वाले गवर्नर भी रहे.
महंगाई नियंत्रण के लिए लाए अहम नीति
आरबीआई गवर्नर रहते उर्जित पटेल ने महंगाई नियंत्रण के लिए एक ठोस नीति लागू की. उन्होंने मुद्रास्फीति का लक्ष्य 4 प्रतिशत तय करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बाद में आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया. यह फैसला देश की मौद्रिक नीति को दिशा देने में अहम साबित हुआ.
कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं काम
आरबीआई गवर्नर बनने से पहले डॉ. पटेल आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्यरत थे, जहां वे मौद्रिक नीति, आर्थिक अनुसंधान, सांख्यिकी, सूचना प्रबंधन और संचार जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालते थे.
इसके अलावा उर्जित पटेल IMF में पहले भी कार्य कर चुके हैं. 1990 के दशक में उन्होंने वाशिंगटन डीसी और फिर नई दिल्ली में IMF के प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं दी हैं. वे वित्त मंत्रालय में भी 1998 से 2001 तक सलाहकार रहे हैं.
साथ ही डॉ. पटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी लिमिटेड, एमसीएक्स और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम जैसी बड़ी कंपनियों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली है एम.फिल की डिग्री
डॉ. पटेल की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी काफी प्रभावशाली रही है. उन्होंने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है. वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम.फिल. और लंदन विश्वविद्यालय से बी.एससी. की डिग्री हासिल की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment