Hazaribagh : शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर चौक के पास गुरुवार देर रात एक 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक का शव मिला. मृतक की पहचान लोहसिंघना निवासी फैज अहमद उर्फ कैश के रूप में हुई है. शव के गले पर धारदार हथियार से काटने और चेहरे पर गहरे वार के निशान हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई है.
घर लौटने के दौरान हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, फैज अहमद गुरुवार की रात अपने काम से घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया. हमलावरों ने उन्हें इतनी बेरहमी से मारा कि गले और चेहरे पर गहरे घाव हो गए. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दोषियों की गिरफ्तारी ना होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
इधर घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में फैज के परिजन और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि फैज अहमद की हत्या जानबूझकर की गई है और इसके पीछे किसी की साजिश है.
आक्रोशितों ने पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने की मांग की. भीड़ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे हजारीबाग में बड़ा आंदोलन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment