- कांके रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा
- 407 ट्रक ने स्कूल जा रही मां-बेटी को कुचला
- मां-बेटी की मौके पर मौत
- एक व्यक्ति घायल
- आक्रोशितों ने सड़क जाम की, आवागमन ठप
Ranchi : कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके रोड पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने मां और बेटी कुचल दिया. इस हादसे में स्कूल जा रही मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कांके रोड जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. आक्रोशित लोग ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एक माह में दूसरा बड़ा सड़क हादसा
उल्लेखनीय है कि रांची में इस महीने में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. इससे पहले 10 अगस्त को हरमू रोड पर भी एक फॉर्च्यूनर कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक बच्ची सहित सभी तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment