Dumka : जिले के जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव स्थित मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार दोस्त डूब गए. इनमें से एक दोस्त का शव शुक्रवार की सुबह बरामद कर लिया गया. जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है.
नदी किनारे कपड़ा मिलने पर की गई खोजबीन
जानकारी के अनुसार, चार में से तीन युवक ए एन कॉलेज के छात्र थे. जबकि एक जिला स्कूल में पढ़ता था. चारों गुरुवार दोपहर अपने घर से मयूराक्षी नदी में नहाने जाने की बात कहकर निकले थे. जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की.
इसी दौरान शुक्रवार सुबह उनके कपड़े नदी के किनारे मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद सिंघाड़ा पोखरा के रहने वाले कृष्णा सिंह का शव नदी से निकाल लिया गया.
वहीं अन्य तीन दोस्तों की तलाश अभी भी जारी है. इनमें से दो का नाम आर्यन और कृष बताया जा रहा है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment