Search

Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' में सलमान ने अशनूर और अभिषेक की लगाई क्लास, नेहल चुडासमा हुई घर से बेघर

Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा, इमोशन्स और कड़वी सच्चाइयों से भरपूर रहा. सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' में घरवालों से न सिर्फ तीखे सवाल किए, बल्कि कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी ली. खासतौर पर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं, शो के अंत में एक कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन ने सभी को इमोशनल कर दिया.

 

 

अभिषेक–अशनूर के रिश्ते में आई दरार

एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने अशनूर कौर से पूछा कि उन्हें घर का सबसे नासमझ कंटेस्टेंट कौन लगता है. अशनूर ने मृदुल का नाम लिया, जिस पर सलमान ने उन्हें उनकी अपनी गलतियों की याद दिलाई.इसके बाद सलमान ने अभिषेक बजाज को चेतावनी देते हुए कहा कि अशनूर सिर्फ कैमरे पर अच्छा बनने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जब अशनूर ने अभिषेक की जीत का क्रेडिट लेने की कोशिश की थी. सलमान बोले -अपनी आंखें खोलो अभिषेक, इसमें छल-कपट नहीं होगा, लेकिन नासमझ मत बनो. अकेले खेलो, आगे बढ़ो.

 

अभिषेक ने अशनूर से किया सवाल-जवाब

सलमान की फटकार के बाद, अभिषेक ने अशनूर से सीधे तौर पर सवाल किया कि उन्होंने क्रेडिट क्यों लेने की कोशिश की. अशनूर ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ चाहती थीं कि अभिषेक जीतें.हालांकि, अभिषेक ने कहा कि उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त से इस तरह की उम्मीद नहीं थी. इस बातचीत ने दोनों के रिश्ते में दरार ला दी, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों आगे शो में कैसे बर्ताव करते हैं.

 

नेहल चुडासमा हुई घर से बेघर

एपिसोड के अंत में एलिमिनेशन का मोड़ आया. इस हफ्ते बसीर अली, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, और अशनूर कौर नॉमिनेट थे.नेहल चुडासमा को सबसे कम वोट मिले और वह 'बिग बॉस 19' से बाहर हो गईं. नेहल के बाहर होने से उनके फैंस जरूर निराश हुए, लेकिन अब देखना यह है कि उनकी गैरमौजूदगी से घर के अंदर की गेम स्ट्रैटेजी और समीकरणों पर क्या असर पड़ेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp