Search

'Rise And Fall' में हाई वोल्टेज ड्रामा, आदित्य नारायण की बात पर भड़के कीकू शारदा

Lagatar desk : रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.इस प्रोमो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली, वहीं कॉमेडियन कीकू शारदा और होस्ट व सिंगर आदित्य नारायण के बीच भी जमकर बहस हुई. इस झगड़े ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

 

 

खेल की रणनीतियों पर भड़के कीकू शारदा


प्रोमो की शुरुआत में कीकू शारदा शो में चल रहे गेमप्ले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आते हैं. उनका कहना है कि कुछ कंटेस्टेंट जानबूझकर वर्कर्स को ऊपर नहीं आने देना चाहते. इस पर कंटेस्टेंट धनश्री असहमति जताती हैं और कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है.इस बातचीत से यह साफ हो गया है कि शो में अब गुटबाजी शुरू हो चुकी है और राइज एंड फॉल एक साधारण रियलिटी शो से कहीं ज़्यादा बन चुका है - एक जंग का मैदान.

 

आदित्य नारायण से भिड़े कीकू शारदा


प्रोमो का सबसे हाईलाइटेड हिस्सा तब आता है जब कीकू शारदा और आदित्य नारायण आमने-सामने हो जाते हैं. कीकू आदित्य से कहते हैं कि मज़ाक के नाम पर किसी के साथ बदतमीजी नहीं करनी चाहिए.इस पर आदित्य तुरंत पलटवार करते हैं -अगर ऐसा है तो आपके 1000 जोक्स में से 500 जोक्स सरकाज़्म होते हैं - तो क्या आप बदतमीजी कर रहे हैं .यह सुनते ही कीकू नाराज़ हो जाते हैं और सीधा पूछते हैं-प्रोफेशन पर जाना है फिर .इस बयान से माहौल और भी गर्म हो जाता है.

 

अर्जुन बिजलानी और आदित्य के बीच भी हुई बहस


सिर्फ कीकू ही नहीं, शो में अर्जुन बिजलानी और आदित्य नारायण के बीच भी बहस देखने को मिली. बेसमेंट में मौजूद अर्जुन ने आदित्य पर आरोप लगाया कि वह गलत के खिलाफ कभी स्टैंड नहीं लेते.इस पर आदित्य ने जवाब दिया,जब तुम पेंटहाउस में थे, तब तुम्हारी आवाज़ कहां थी तुम सिर्फ कैमरे के सामने बोलते हो

 

प्रोमो ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता


जैसे ही मेकर्स ने यह प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, यह तुरंत वायरल हो गया. दर्शक अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि इन झगड़ों का अंजाम क्या होगा, और कौन इस संघर्ष से विजेता बनकर उभरेगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp