Ranchi : रिलायंस फाउंडेशन ने 2025-26 सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) छात्रों को वित्तीय और विकास-समर्थन देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के तहत, भारत के पहले वर्ष के UG छात्रों को 2,00,000 ₹ तक की सहायता दी जाएगी. आइए जानते हैं इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से.
पात्रता (Eligibility)
उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
12वीं कक्षा (Standard XII) में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों.
2025-26 अकादमिक वर्ष में किसी नियमित, पूर्णकालिक UG डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया हो, जो किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है.
उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय ₹15 लाख से कम होनी चाहिए. विशेष प्राथमिकता उन छात्रों को दी जाएगी जिनकी आय ₹2.5 लाख से कम हो.
कौन आवेदन नहीं कर सकते हैं?
जो छात्र दूसरे वर्ष या उससे आगे के UG कोर्स में हैं (2024-25 या उससे पहले).
जो छात्र ऑनलाइन, डिस्टेंस, हाइब्रिड, रिमोट या नॉन-रेगुलर मोड के कोर्स कर रहे हैं.
जिन्होंने 10वीं के बाद डिप्लोमा किया हो और अब UG कोर्स कर रहे हों.
कोई छात्र जो एप्रेंट (aptitude) टेस्ट में धोखाधड़ी करता हुआ पाया जाएगा.
राशि एवं अन्य लाभ (Scholarship Amount & Benefits)
चयनित छात्रों को उनकी UG डिग्री के पूरे पाठ्यक्रम के दौरान ₹2,00,000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी.
यह राशि ट्यूशन फीस, किताबें, शैक्षणिक उपकरण और अन्य शैक्षणिक खर्चों के लिए दी जाएगी.
इसके अलावा छात्रों को शैक्षणिक सहायता के साथ-साथ मेंटरशिप, नेटवर्किंग के अवसर, अलुमनी समर्थन, कौशल विकास कार्यक्रम और विभिन्न विकासात्मक कार्यशालाओं और सेमिनारों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा.
आवेदन समय सीमा (Important Dates)
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2025
आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.
ऑनलाइन योग्यता परीक्षा (Online Eligibility Test)
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों को एक 60 मिनट की ऑनलाइन योग्यता परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से:
मौखिक क्षमता: उम्मीदवार की भाषा और संचार कौशल का आकलन किया जाएगा.
विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता: समस्या-समाधान और पैटर्न पहचानने की क्षमता का मूल्यांकन होगा.
संख्यात्मक क्षमता: गणितीय और संख्यात्मक कौशल का परीक्षण किया जाएगा.
किसे मिलेगा स्कॉलरशिप?
इस स्कॉलरशिप के लिए टॉप 5000 कैंडिडेट्स को चयनित किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए Visit करें Official Website : https://www.scholarships.reliancefoundation.org/UG_Scholarship.aspx
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment